scorecardresearch
 

ICAI CA 2021 New Schedule: फाउंडेशन एग्‍जाम स्‍थगित, अन्‍य परीक्षाओं के बदले शेड्यूल

ICAI CA Foundation 2021: ICAI ने 05 जुलाई से शुरू होने वाली CA Final, Intermediate 2021 के लिए संशोधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. इसके लिए भी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. छात्र icai.org पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
ICAI CA Foundation 2021:
ICAI CA Foundation 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाउंडेशन एग्‍जाम स्‍थग‍ित कर दिया गया है
  • अन्‍य एग्‍जाम के नए शेड्यूल जारी किए गए हैं

ICAI CA Foundation 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI)ने CA Foundation 2021 एग्‍जाम को स्थगित कर दिया है. परीक्षा पहले 24 जून से शुरू होने वाली थी जिसे अब 24 जुलाई से आयोजित किया जाएगा. ICAI ने 05 जुलाई से शुरू होने वाली CA Final, Intermediate 2021 के लिए संशोधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. इसके लिए भी नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. छात्र icai.org पर विजिट कर इसे चेक कर सकते हैं.

अपनी एग्‍जाम सिटी में बदलाव के लिए ऑनलाइन विंडो 09 जून (सुबह 10 बजे) से 11 जून तक खुलेगी. ऑनलाइन विंडो की सुविधा icaiexam.icai.org पर उपलब्ध होगी. फाउंडेशन कोर्स के लिए ICAI CA 2021 आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू हुई थी. छात्र लंबे समय से सोशल मीडिया पर परीक्षा स्‍थगित करने की मांग कर रहे थे. 

इंटरमीडिएट (IPC) और फाइनल परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. सभी पेपर 03 घंटे की अवधि के होंगे. फाउंडेशन के लिए, पेपर 1 और 2, 3 घंटे की अवधि का होगा और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा. फाउंडेशन कोर्स का पेपर 3 और 4, 2 घंटे की अवधि का होगा जो 28 जुलाई और 30 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement