ICAI CA Foundation December Exam 2022 Admit Card @icai.org: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI ने सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार जो दिसंबर सीए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट onicaiexam.icai.org पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. कॉल लेटर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है. उम्मीदवार अपने वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्जाम सेंटर में एंट्री पा सकेंगे.
ICAI CA Foundation Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां नवंबर दिसंबर 2022 परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब eservices.icai.org पर क्लिक करें और कैंडिडेट लॉगिन पोर्टल पर जाएं.
स्टेप 5: लॉगिन करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है. ऐसा न करने की स्थिति में उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ICAI दिसंबर फाउंडेशन परीक्षा 14, 16, 18 और 20 दिसंबर, 2022 को आयोजित होने वाली है. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें