scorecardresearch
 

कैसे बनें होम्योपैथी डॉक्टर? जानिए 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करना पड़ता है

How to become a Homeopathy Doctor: आज दुनिया के 84 देशों में होम्योपैथी पद्धति से इलाज हो रहा है और भारत में करीब 2 लाख होम्योपैथी डॉक्टर्स हैं. भारत में इसकी शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी.

Advertisement
X
जानिए 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करने से बनते हैं होम्योपैथी डॉक्टर
जानिए 12वीं के बाद कौन-सा कोर्स करने से बनते हैं होम्योपैथी डॉक्टर

How to become a Homeopathy Doctor: होम्योपैथी के रूप में जाना जाने वाली मेडिकल स्टडी का क्षेत्र केवल उनके लक्षणों का इलाज करने के बजाय बीमारियों को ठीक करने पर केंद्रित है. कईं रिसर्च में ये बताया गया है कि होम्योपैथिक दवाईंयों का शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता. इसलिए ये पद्धति काफी सुरक्षित है. अगर आप भी 12वीं के बाद होम्योपैथी में करियर बनना चाहते हैं तो जानिए कौन-सा कोर्स करना पड़ता है.

होम्योपैथी की खोज साल 1796 में एक जर्मन फिजीशियन Samuel Hahnemann ने की थी. भारत में इसकी शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी. होम्योपैथी (Homeopathy) शब्द ग्रीक भाषा के दो शब्दों 'homeo' और 'pathos' से जुड़कर बना है. 'homeo' का मतलब similar से है, जबकि 'pathos' का मतलब suffering/treatment है. होम्योपैथी की दवा इस थ्योरी पर बनाई जाती है. आज दुनिया के करीब 84 देशों में होम्योपैथी पद्धति से इलाज हो रहा है और भारत में करीब 2 लाख होम्योपैथी डॉक्टर्स हैं.

12वीं में होने चाहिए इतने मार्क्स
अगर आप होम्योपैथी डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो 12वीं में साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए. फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मान्यता बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है. 

Advertisement

12वीं के बाद करना चाहिए ये कोर्स?
जिस तरह एलोपैथिक डॉक्टर बनने के लिए बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी यानी एमबीबीएस कोर्स करना जरूरी होती है, उसी तरह होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) कोर्स करना जरूरी होता है. इसके बाद आप PG, PhD, Diploma, Certificate कोर्स भी कर सकते हैं. ये कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी सरकारी या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस कर सकते हैं. अगर आप चाहें तो अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं. 

NEET पास होना चाहिए या नहीं?
हां, बीएचएमस कोर्स में एडमिशन के लिए नेशलल एजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET UG क्वालीफाई होना जरूरी है. हालांकि कुछ कॉलजे जैसे कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से भी इस कोर्स में एडमिशन देते हैं, जैसे पंजाब यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (PUCET) और इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET).

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement