scorecardresearch
 

DU UG Admission 2022: पहले स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

दिल्ली व‍िश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलॉटमेंट सिस्टम (सीएसएएस) राउंड -1 स्पॉट एडमिशन में रिक्त सीटों के लिए नोटि‍फिकेशन रविवार 20 नवंबर को जारी किया था. डीयू फर्स्ट राउंड स्पॉट एडमिशन के लिए डीयू वेबसाइट पर पंजीकरण करें, यहां देखें कैसे कर सकते हैं आवेदन.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

DU Spot Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) आज 21 नवंबर से अपनी पहली स्पॉट राउंड प्रवेश सूची के अगेंस्ट रजिस्ट्रेशन स्वीकार कर रहा है. विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) राउंड -1 स्पॉट एडमिशन की रिक्त सीटों के लिए रविवार, 20 नवंबर को सूचना जारी की थी. डीयू फर्स्ट राउंड स्पॉट एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट - entry.uod.ac.in पर जाना होगा और अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. जबकि डीयू यूजी स्पॉट एडमिशन राउंड -1 के लिए पंजीकरण करने के लिए अंतिम 22 नवंबर है, विश्वविद्यालय 23 नवंबर को पहली स्पॉट आवंटन सूची की घोषणा करेगा. 

दिल्ली विश्वविद्यालय में जो उम्मीदवार स्पॉट एडमिशन के जरिये  दाख‍िला चाहते हैं, उनके लिए यही सही मौका है. राउंड वन स्पॉट एलोकेशन लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 24 नवंबर से 25 नवंबर (शाम 4:59 बजे) के बीच सीटों को स्वीकार करना होगा. डीयू प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2022 (शाम 4:59 बजे) है.

डीयू से संबद्ध कॉलेज 26 नवंबर तक उम्मीदवारों द्वारा किए गए आवेदन को सत्यापित और अनुमोदित करेंगे. सीट की पुष्टि के लिए डीयू एडमिशन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय खाली सीटों की संख्या के आधार पर स्पॉट प्रवेश के और सेशन की घोषणा कर सकता है. विश्वविद्यालय के एक बयान में कहा गया है कि स्पॉट एडमिशन के लिए चुने गए छात्रों को अपनी सीट अपग्रेड करने या वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पहले एडमिशन ले चुके उम्मीदवारों की सीट लॉक कर दी जाएगी और उन्हें आगे सीट बदलकर चुनने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

Advertisement

डीयू के डीन ऑफ एडमिशन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 2,000 से अधिक उम्मीदवारों ने डीयू से अपना प्रवेश वापस ले लिया, 14,000 से अधिक सीटें खाली हैं. डीन ने कहा कि इन सीटों को सीट आवंटन के स्पॉट राउंड के जरिए भरा जाएगा. अब तक  59,401 छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रवेश दिया गया है. 14 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं क्योंकि दो हजार से अधिक छात्रों ने अपना प्रवेश वापस ले लिया है. हमने सीएसएएस (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) के पहले स्पॉट आवंटन दौर के लिए खाली सीटों की एक सूची भी जारी की है. 

 

Advertisement
Advertisement