DU UG Admission 2022, CUET Merit List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज 19 अक्टूबर को अंडरग्रेजुएट एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है. शेड्यूल के अनुसार, DU UG एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज शाम रिलीज़ कर दी जाएगी. जिन छात्रों ने अपने CUET UG स्कोर के माध्यम से डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे अपना नाम आधिकारिक CSAS पोर्टल du.ac.in और entry.uod.ac.in पर जारी मेरिट लिस्ट में चेक कर सकेंगे.
बता दें कि डीयू एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर, 2022 को शाम 5 बजे जारी होने वाली थी जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया था. हालांकि, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस जारी कर जानकारी दी कि डीयू की मेरिट सूची को स्थगित कर दिया गया है. बाद में, डीयू के अधिकारियों ने एजेंसी को बताया कि यूनिवर्सिटी एडमिशन मानदंडों को चुनौती देने वाली सेंट स्टीफंस कॉलेज की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई जारी है जिसके चलते मेरिट स्थगित की गई है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज डीयू मेरिट लिस्ट जारी करने का आधिकारिक समय नहीं बताया है. हालांकि, अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के फेज़ 3 के लिए जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट शाम 5 बजे जारी हो सकती है. कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी होगी.
यूनिवर्सिटी ने 2022-23 सेशन के लिए एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है. जारी कैलेंडर के अनुसार, डीयू फ्रेशर्स के लिए कक्षाएं 02 नवंबर, 2022 से शुरू होंगी. एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट आज शाम जारी होते ही ऑफिशियल CSAS पोर्टल पर उपलब्ध होगी. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक को अभी बुकमार्क कर लें.