scorecardresearch
 

DU First Merit List 2022 Out: जारी हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

DU First Merit List 2022 Released at admission.uod.ac.in: सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए सीट अलॉटमेंट पूरी तरह से CUET यूजी - 2022 में प्राप्त अंकों पर आधारित होगा. एडमिशन वेबसाइट पर जारी सीएसएएस -2022 कट ऑफ सूची का पालन UoD के सभी कॉलेजों द्वारा किया जाएगा. छात्र CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाकर पहली मेरिट लिस्‍ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
DU First Merit List 2022: डीयू यूजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी
DU First Merit List 2022: डीयू यूजी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी

DU First Merit List 2022, UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्सेज में एडमिशन (UG Admission) के लिए की डीयू फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज 19 अक्टूबर को जारी कर दी है. उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर डीयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. मेरिट लिस्‍ट का डायरेक्‍ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर लाइव कर दिया गया है. इसके साथ ही, DU UG Admission 2022 की पहली मेरिट लिस्‍ट CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है.

कटऑफ जारी होने के बाद, अब छात्रों को अलॉट हुए कॉलेज में सीट स्वीकार करने के लिए दो दिन का समय मिला है, जिसके बाद संबंधित कॉलेज उम्मीदवार द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करेगा. सीट एक्सेप्ट प्रोसेस पूरी होने और संबंधित कॉलेज द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद, छात्रों को अपनी सीट की पुष्टि के लिए एडमिशन फीस जमा करनी होगी.

शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर, 2022 तक अलॉटेड सीट को लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा, कॉलेज 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन करेंगे. एडमिशन के लिए ऑनलाइन फीस भुगतान की लास्‍ट डेट 24 अक्टूबर है.

DU Admission 2022: ऐसे देखें पहली मेरिट लिस्‍ट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in या du.ac.in पर लॉग-इन करें.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, 'फर्स्‍ट अलॉटमेंट लिस्‍ट' के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: एक pdf फाइल स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.

Advertisement

यहां देखें जरूरी नोटिस-

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, विश्‍वविद्यालय खाली सीटों की उपलब्‍धता के आधार पर स्‍पॉट राउंड भी घोषणा कर सकता है. विश्वविद्यालय द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, डीयू में विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में 70,000 सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. 

बता दें कि सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए सीट अलॉटमेंट पूरी तरह से CUET यूजी - 2022 में प्राप्त अंकों पर आधारित होगा. एडमिशन वेबसाइट पर जारी सीएसएएस -2022 कट ऑफ सूची का पालन UoD के सभी कॉलेजों द्वारा किया जाएगा. 

DU First Merit List 2022 Download Link Here

Advertisement
Advertisement