DU Admission 2022: छात्रों के लिए खुशखबरी है! दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए सीट स्वीकार (Accept) करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. उम्मीदवार कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) की पहली अलॉटमेंट लिस्ट के तहत अब 22 अक्टूबर 2022 तक सीट लॉक कर सकते हैं. सीट एक्सेप्ट करने के लिए ऑनलाइन लिंक कल रात 11:59 बजे तक एक्टिव रहेगा. उम्मीदवार डीयू एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर लॉग इन करके सीट एक्सेप्ट या लॉक कर सकते हैं.
यूजी एडमिशन के लिए सीट लॉक करने के बाद, कॉलेज 23 अक्टूबर 2022 को वेरिफिकेशन और एडमिशन अप्रूव करेगा. वहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट 24 अक्टूबर (सोमवार) तक है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, जिन उम्मीदवारों को सीएसएएस के पहले राउंड में सीट अलॉट की गई है, उन्हें डैशबोर्ड के माध्यम से आवंटन स्वीकार करना होगा. इसके बाद, कॉलेज के प्रिंसिपल से अप्रूवल प्राप्त होने पर, उन्हें एडमिशन की पुष्टि के लिए फीस का भुगतान करना होगा.
डीयू यूजी सीट लॉक करने का तरीका, यहां देखें
स्टेप 1: क्रेडेंशियल्स की मदद से डैशबोर्ड पर जाएं.
स्टेप 2: अब एक्शन टैब के अंतर्गत 'एक्सेप्ट एलोकेशन' लिंक खोलें.
स्टेप 3: कॉलेज प्रिंसिपल का अप्रूवल पाने के बाद फीस का भुगतान करें.
स्टेप 4: फीस की रसीद का एक प्रिंट आउट ले लें.
जो उम्मीदवार पहले राउंड में एडमिशन नहीं पा सकेंगे, वे खाली सीटों और सीट अलॉटमेंट पॉलिसी के आधार पर 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीएसएएस दूसरे राउंड की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. डीयू यूजी प्रवेश CSAS दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट क्रमशः 30 अक्टूबर और 10 नवंबर को जारी होने वाली है. इसके बाद 22 नवंबर को डीयू स्पॉट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी.
यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा, 'हम पहली लिस्ट में ही सभी 70,000 सीटों के भरे जाने की उम्मीद कर रहे हैं. इसका मतलब यह होगा कि पूरी प्रक्रिया 24 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें अपना एडमिशन सुनिश्चित करने के लिए अपने डैशबोर्ड के माध्यम से निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा.'