DU Admission 2022 Merit List: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज (10 अक्टूबर 2022) को मेरिट लिस्ट शेड्यूल जारी कर सकती है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2022 जारी करने के साथ ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें उम्मीदवारों को ऑनलाइन चॉइस फिलिंग का मौका दिया गया था. अब मेरिट लिस्ट जारी होते ही दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एक बार मेरिट लिस्ट शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या ugadmission.uod.ac.in पर चेक कर सकेंगे.
डीयू एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की आज आखिरी तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट जल्द जारी होने की उम्मीद है.
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शुरू होगा तीसरा फेज
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे डीयू विश्वविद्यालय के कॉलेजों, जैसे लेडी श्री राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एसआरसीसी, और अन्य में एडमिशन कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें. तीसरा फेज (सीट अलॉटमेंट कम एडमिशन) मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शुरू होगा.
डीयू में जल्द शुरू होगा खेल और ईसीए का ट्रायल
स्पोर्ट्स कोटे के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन की प्रक्रिया जल्द से शुरू होगी. डीयू ईसीए (एक्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज) और स्पोर्ट्स कोटा एडमिशन के ट्रायल आयोजित करेगा. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने कहा था कि ट्रायल 10 अक्टूबर के बाद शुरू होंगे. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
डीयू एडमिशन पोर्ट्ल CSAS से जुड़ा नया विकल्प
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने अंडरग्रेजुएट पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर एक नई विंडो शुरू की है, जो किसी विशेष कॉलेज में किसी विशेष कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या दिखाती है. इस विंडो पर छात्रों को दिख जाएगा कि किस कॉलेज और कोर्स में सबसे ज्यादा या कम छात्रों ने चुना है. इस आधार पर वे अपने कोर्स और कॉलेज का चुनाव आसानी से कर सकते हैं. इस विंडो को डीयू ने कॉलेज प्रोग्राम प्रेफरेंस काउंट विंडो नाम दिया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि यह डेटा हर 2 घंटे में अपडेट किया जा रहा है ताकि उम्मीदवारों को आवेदकों की संख्या के बारे में रियल-टाइम की जानकारी मिल सके.
बता दें कि कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) का फेज I और फेज II सोमवार, 10 अक्टूबर, 2022 को शाम 04:59 बजे उम्मीदवार द्वारा की चॉइस फिलिंग के आधार पर टो-लॉक कर देगा. डीयू यूजी एडमिशन प्रक्रिया तीन फेज (फेज I: दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करना, फेज II: प्रोग्राम्स और कॉलेजों के लिए चॉइस फिलिंग करना और फेज III: अलॉक्शन कम एडमिशन) में हो रही है.