DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में एडमिशन के पहले राउंड के बाद खाली सीटों की लिस्ट आज जारी होने वाली है. जो उम्मीदवार पहली मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सके, वे दूसरी खाली सीटों लिस्ट में एडमिशन ले सकते हैं. छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाइट्स du.ac.in और admission.uod.ac.in पर वैकेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एडमिशन शेड्यूल के अनुसार, कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) अलॉटमेंट और एडमिशन का दूसरा राउंड 07 अगस्त को खाली सीटों की लिस्ट जारी होने के बाद शुरू होगा. उम्मीदवारों को 07 से 08 अगस्त, 2023 तक हाई परेफरेंस (यदि कोई हो) को फिर से ऑर्डर करने का मौका दिया जाएगा.
सीएसएएस दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट 10 अगस्त को घोषित की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 10 से 13 अगस्त 2023 तक अलॉटेड सीटों को 'एक्सेप्ट' करना होगा. उम्मीदवारों को 15 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी. इसके बाद डीयू खाली सीटों की दूसरी लिस्ट 17 अगस्त को साझा करेगा.
बता दें कि इससे पहले सीएसएएस 2023 के पहले दौर के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 01 अगस्त को घोषित की गई थी. यूनिवर्सिटी द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, पहले राउंड में कुल 85,853 छात्रों को अनंतिम रूप से सीटें आवंटित की गईं थीं. सीएसएएस आवंटन और प्रवेश के तीन राउंड होंगे. हालांकि, विश्वविद्यालय खाली सीटों की उपलब्धता के अनुसार सीट आवंटन के और राउंड की भी घोषणा कर सकता है.