scorecardresearch
 

DU PG Admission 2023: इस दिन जारी होगी डीयू पीजी एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेक

DU PG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिलहाल पीजी एडमिशन का दूसरा राउंड चल रहा है. तीसरी मेरिट लिस्ट से पहले डीयू में 7 से 9 सितंबर के बीच मिड एडमिशन राउंड आयोजित करेगा. तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को अलॉट हुई सीट एक्सेप्ट करनी होगी.

Advertisement
X
DU PG Admission 2023 (सांकेतिक तस्वीर)
DU PG Admission 2023 (सांकेतिक तस्वीर)

DU PG 3rd Merit List 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिला का इतंजार कर रहे युवाओं के जरूरी खबर है. डीयू 11 सितंबर 2023 को स्नातकोत्तर प्रवेश (PG Admission 2023) के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने जा रहा है. पहले, तीसरी मेरिट सूची 4 सितंबर को जारी होने वाली थी, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, यह लिस्ट अब 11 सितंबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद छात्र, डीयू एडमिशन की आधिकारिक वेबसाट admission.uod.ac.in पर इसे चेक कर सकेंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में फिलहाल पीजी एडमिशन का दूसरा राउंड चल रहा है. तीसरी मेरिट लिस्ट से पहले डीयू में 7 से 9 सितंबर के बीच मिड एडमिशन राउंड आयोजित करेगा. तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को 11 सितंबर को शाम 5 बजे से 13 सितंबर को शाम 4:59 बजे के बीच अलॉट हुई सीट एक्सेप्ट करनी होगी. इस राउंड में सीएसएएस अलॉक्शन और अतिरिक्त कोटा दोनों शामिल होंगे.

विभाग, कॉलेज और केंद्र 11 सितंबर (शाम 5 बजे) से 14 सितंबर (शाम 4:59 बजे) तक इन प्रवेशों का सत्यापन करेंगे और ऑनलाइन आवेदनों को मंजूरी देंगे. शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है. विश्वविद्यालय खाली सीटों की उपलब्धता के आधार पर अधिक एडमिशन राउंड की घोषणा कर सकता है.

DU PG 3rd Merit List 2023: जानिए कैसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले डीयू एडमिशन की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाए.
स्टेप 2: होम पेज पर, पीजी एडमिशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके डैशबोर्ड पर लॉग इन करें.
स्टेप 4: पीजी की मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement

डीयू पीजी एडमिशन 2023 का रिवाइज्ड शेड्यूल, यहां देखें-

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement