DU Admission 2022 3rd Merit List @admission.uod.ac.in: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट का संशोधित शेड्यूल आज 11 नवंबर, 2022 को जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार डीयू में एडमिशन पाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर डीयू की तीसरी मेरिट लिस्ट की संशोधित अनुसूची चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 'जनरल सीट अलॉटमेंट प्रोसेस राउंड II में अलॉटमेंट सह एडमिशन को रीशेड्यूल किया गया है. संशोधित शेड्यूल शुक्रवार 11 नवंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर शेड्यूल चेक करें.' इससे पहले डीयू की तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट 10 नवंबर को जारी होने वाली थी.
DU 3rd Merit List 2022: यहां करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर लॉग ऑन करें.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम राउंड 3' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: डीयू की तीसरी मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें.
अलॉटमेंट लिस्ट की घोषणा होने पर, उम्मीदवार को लिस्ट को सावधानीपूर्वक चेक करना होगा और अलॉटेड सीट को लॉक करने के लिए अपने CSAS-2022 डैशबोर्ड पर लॉग ऑन करना होगा. कोई भी अन्य जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट लिंक यहां कर सकेंगे चेक