DU UG Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहली सिम्युलेटेड लिस्ट आज 14 अक्टूबर को जारी करेगा. DU UG 'सिम्युलेटेड लिस्ट' की मदद से, उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपनी पसंद के कोर्स में एडमिशन पाने की अपनी संभावनाएं पता लगा पाएंगे. 'सिम्युलेटेड लिस्ट' की घोषणा के बाद, डीयू यूजी कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी च्वाइसेज़ में बदलाव करने का मौका दिया जाएगा. च्वाइस करेक्शन विंडो 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2022 के बीच लाइव रहेगा.
सिम्युलेटेड लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर उपलब्ध होगी. डीयू में एडमिशन के लिए पहली अलॉटमेंट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी और उम्मीदवारों के पास 19 अक्टूबर (10 बजे) से 21 अक्टूबर (4:59 बजे) के बीच अलॉटेड सीटों पर एडमिशन लेने का मौका रहेगा.
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2.17 लाख से अधिक छात्रों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में UG कोर्सेज़ के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70,000 कम है. पिछले साल, यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 2.87 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए थे. DU इस साल 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों के 79 यूजी कोर्सेज़ में छात्रों को एडमिशन दे रहा है.
इस साल, डीयू रजिस्ट्रेशन पोर्टल 12 सितंबर को खुला था और 13 अक्टूबर को बंद हुआ था. यूनिवर्सिटी ने पिछले महीने 70,000 से अधिक सीटों के लिए एडमिशन शुरू किया था. आंकड़ों के अनुसार, आवेदन करने के अंतिम दिन तक 2,17,653 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. एडमिशन से संबंधित सभी जानकारियां ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें