DU UG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने मंगलवार, 01 अगस्त, 2023 को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) यूजी 2023 के तहत अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. पहले राउंड में कुल 202416 योग्य उम्मीदवारों को प्रोग्राम और कॉलेज संयोजन की उनकी परेफरेंस के आधार पर एलोकेशन के लिए विचार किया गया था. 7042 अभ्यर्थियों को फर्स्ट परेफरेंस मिली है जबकि लगभग 22000 उम्मीदवारों को उनकी पहली पांच परेफरेंस में से एक सीट अलॉट की गई है.
पहले सीएसएएस राउंड में ही कुल 85853 अलॉटमेंट किए गए हैं. इसमें यूआर, एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और दो अतिरिक्त कोटा, पीडब्ल्यूबीडी और कश्मीरी प्रवासियों के सभी कॉलेजों में सभी कार्यक्रमों के लिए आवंटन शामिल है. जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट मिल गई है, उन्हें शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को शाम 04:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी. कॉलेज अलॉटेड उम्मीदवारों के आवेदनों की जांच करेंगे.
पहले राउंड में एडमिशन पाने वाले छात्रों की संख्या
बोर्ड वाइज छात्रों की संख्या
डीयू यूजी एडमिशन शेड्यूल
जारी शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 1 अगस्त शाम 5 बजे से 4 अगस्त शाम 4:59 बजे के बीच अलॉटेड सीट स्वीकार करनी होगी. कॉलेज 5 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अप्रूव करेंगे. ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त (शाम 4:59 बजे) तक है. इसके बाद दूसरे राउंड की खाली सीटें 07 अगस्त शाम 05 बजे डिस्प्ले की जाएगी और दूसरा एलोकेशन की मेरिट लिस्ट की घोषणा गुरुवार, 10 अगस्त, 2023 को शाम 05:00 बजे की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए शेड्यूल चेक करें.
जिन उम्मीदवारों को पहले दौर में सीट की पेशकश की गई है, उन्हें निर्धारित समय तक प्रवेश औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. केवल वे उम्मीदवार जो फीस भुगतान सहित अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, दूसरे दौर में भाग लेने के लिए "अपग्रेड" का विकल्प चुन सकेंगे. उम्मीदवारों को सभी अपडेट और शेड्यूल के लिए अपने डैशबोर्ड और विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए.
How to check DU UG 1st seat allocation list: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, UG CSAS एडमिशन पोर्टल ugadmission.uod.ac.in पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: अब लॉग इन टैब पर क्लिक करें, स्टूडेंट का डैशबोर्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: यहां दिल्ली यूनिवर्सिटी सीट अलॉटमेंट स्टेट्स चेक करें और लिस्ट डाउनलोड करें.
बता दें कि इस साल 3,04,699 छात्रों ने CSAS UG portal पर रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 2,45,235 छात्रों ने एप्लीकेशन फॉर्म जमा किए हैं.