scorecardresearch
 

DU PG Admission: आज आएगी सेकेंड कट ऑफ, विश्वविद्यालय ने माना पीजी दाख‍िले में हुई 'गड़‍बड़‍ी'

Delhi university 2nd list of PG Admission: यूनिवर्सिटी का दावा है कि अब ऐसी सभी कम‍ियों को दूर कर दिया गया है और जिन छात्रों को गलत तरीके से पहले लिस्ट में एडमिशन दिया गया था उनका एडमिशन कैंसल किया जा रहा है. हालांकि प्रोफेसर गांधी ने यह नहीं बताया कि ऐसे कितने छात्र हैं जिनका एडमिशन कैंसल किया जा रहा है. 

Advertisement
X
Delhi university
Delhi university

Delhi university 2nd list of DU PG admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में दाखिले को लेकर कई दिनों से हंगामा हो रहा है. पीजी दाख‍िले के उम्मीदवार छात्र यून‍िवर्सिटी पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. दो दिन पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट के जरिये डीयू एडमिशन प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए. तमाम सवालों में घ‍िरी यूनिवसिर्टी एडमिशन कमेटी ने आख‍िरकार पीजी दाख‍िलों में हुई गड़बड़ी पर अपना पक्ष रखा है. जानिए- यूनिवर्सिटी ने क्या कहा और क्यों उठ रहे सवाल. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की डीन एडमिशन प्रो हनीत गांधी ने कहा कि आज पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट शाम 5 बजे के आसपास जारी हो जाएगी. प्रोफेसर गांधी ने माना कि चूंक‍ि इस बार पहली दफा CUET के जरिए पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन हो रहे हैं इसलिए गड़बड़ी आई है. 

प्रो गांधी ने कहा कि जो गड़बड़ियां पहली लिस्ट में हुई थी, उन्हें अब दूर कर दिया गया है और दूसरी लिस्ट जारी करते ही सभी छात्रों की मुश्किल दूर हो जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि पहली लिस्ट में कई सारे ऐसे छात्रों को दाखिला मिल गया था जो बीए प्रोग्राम से आते हैं उनकी जगह ऑनर्स स्टूडेंट्स को दाखिला मिलना चाहिए था. 

ऐसे ज्यादातर मामले पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री के पोस्टग्रेजुएट एडमिशन में सामने आए थे. यूनिवर्सिटी का दावा है कि अब ऐसी सभी कम‍ियों को दूर कर दिया गया है और जिन छात्रों को गलत तरीके से पहले लिस्ट में एडमिशन दिया गया था उनका एडमिशन कैंसल किया जा रहा है. हालांकि प्रोफेसर गांधी ने यह नहीं बताया कि ऐसे कितने छात्र हैं जिनका एडमिशन कैंसल किया जा रहा है. 

Advertisement

साथ यूनिवर्सिटी ने यह भी कंफर्म किया है कि जिनके दाखिले कैंसिल होंगे उन्हें भी कहीं ना कहीं एडजस्ट किया जाएगा. ऐसे में यूनिवर्सिटी का दावा है कि जो भी दिक्कत पहली लिस्ट के आने के बाद हुई थी उन सभी को आज दूसरी लिस्ट आने के बाद लगभग पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. 

क्या है छात्रों का आरोप 
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दाख‍िले में पारदर्शिता नहीं बरती है. देश की दूसरी यूनिवर्सिटीज ने अपनी कटऑफ लिस्ट (First Cutoff list) यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जारी की है. फिर आख‍िर डीयू जैसी नामी यूनिवर्सिटी ने अपनी लिस्ट पोर्टल पर जारी क्यों नहीं की है. हमें ये जानने का हक है कि यूनिवर्सिटी ने किन-किन छात्रों का चयन किया है और उसका किस क्राइटेरिया के साथ एडमिशन हुआ है. 

क्यों हुआ हंगामा
देश की कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस साल पीजी दाख‍िले सीयूईटी पीजी परीक्षा के स्कोर पर होने थे. तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने यह प्रक्र‍िया अपनाई. जिस भी यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी स्कोर पर मेरिट बनाई, उन्होंने अपने आध‍िकारिक पोर्टल पर इसे जारी कर दिया. वहीं डीयू ने जब 17 अगस्त को अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी की तो इसमें पारदर्श‍िता नहीं अपनाई गई. इसमें अलग-अलग विषयों के लिए डिपार्टमेंट और कॉलेज आवंटित किए थे. हाालंकि, कई छात्रों को कॉलेज और डिपार्टमेंट आवंटित करने के बाद 48 घंटे के अंदर ही उनका अलॉटमेंट कैंसिल कर दिया गया. जिस पर उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि डीयू एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है. इसमें कोई धांधली हुई है. इसी के बाद हंगामा मचा. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement