scorecardresearch
 

CUET PG Registration 2023: सीयूईटी के जरिये होंगे पीजी दाख‍िले, रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें तरीका

CUET PG Registration 2023: नये सत्र से केंद्रीय विश्वविद्यालयों में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी सीयूईटी परीक्षा के जरिये लिया जाएगा. सीयूईटी की यह परीक्षा नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी कराएगी. आज से सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 19 अप्रैल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

CUET PG Registration 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार 20 मार्च से पीजी के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने का पूरा तरीका ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर दिया गया है. 

सोमवार को यूजीसी चेयरमैन प्रो एम जगदीश कुमार ने ट्व‍िटर पर जानकारी देते हुए बताया कि सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू होगा और 19 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. सीयूईटी परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी केवल एक फॉर्म भरें क्योंकि कई फॉर्म भरने से फॉर्म अस्वीकृत हो सकता है. 

यहां देखें यूजीसी चेयरमैन ने क्या कहा 

CUET PG Registration 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  cuet.nta.nic.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर सीयूईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां अपना विवरण जैसे नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें. 
स्टेप 4: यहां एक बार पंजीकृत होने के बाद, अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. 
स्टेप 5: आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. 
स्टेप 6: शुल्क जमा करें और फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें. 

Advertisement

सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा की संभावित तिथ‍ि 1 जून से 10 जून, 2023 तक बताई जा रही है, हालांकि यूजीसी चेयरमैन ने अभी इसकी घोषणा नहीं की है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि एग्जाम की डेट जल्द ही घोष‍ित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस साल की सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में 42 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. ये विश्वविद्यालय केंद्रीय, राज्य और डीम्ड यूनिवर्सिटीज हैं. 

बीते सप्ताह aajtak.in से बातचीत में यूजीसी चेयरमैन ने कहा था कि इस सत्र में परीक्षाएं जल्दी आयोजित कराने की तैयारी है ताकि इस साल का सत्र देरी से न हो. बता दें कि पिछले साल सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित की गई थी और रिजल्ट 26 सितंबर को घोषित किया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement