CMAT 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 13 मार्च को कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023, (CMAT) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा. एनटीए ने 06 मार्च को रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाने के संबंध में नोटिस जारी किया था. रिवाइज्ड नोटिस के अनुसार, CMAT 2023 के लिए आवेदन करने और आवेदन शुल्क जमा करने की आज लास्ट डेट है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अभी आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर विजिट कर अपने आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
संशोधित शेड्यूल के अनुसार, CMAT 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आज 13 मार्च, 2023 है. उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि भी 13 मार्च, 2023 है. एनटीए मंगलवार 14 मार्च को करेक्शन विंडो खोलेगा जो 16 मार्च को बंद हो जाएगी.
करें करें रजिस्ट्रेशन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CMAT की आधिकारिक वेबसाइट, cmat.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर, उम्मीदवारों को 'ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) - 2023' के लिंक पर क्लिक करना होगा. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा. यहां अपना फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आज ही अपना आवेदन पूरा कर दें. रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार वेबसाइट पर चेक करें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें