scorecardresearch
 

CLAT 2025: यूजी-पीजी लॉ एडमिशन के लिए क्लैट रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, ये है ताजा अपडेट

CLAT 2025 Registration: अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में एडमिशन लेने की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Advertisement
X
CLAT 2025 परीक्षा 1 दिसंबर को निर्धारित है (सांकेतिक तस्वीर)
CLAT 2025 परीक्षा 1 दिसंबर को निर्धारित है (सांकेतिक तस्वीर)

CLAT 2025 Registration: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का संघ (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाने का फैसला लिया है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्लैट 2025 का फॉर्म नहीं भरा था, उन्हें आवेदन का एक और मौका दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

दरअसल, क्लैट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू हुए थे. उम्मीदवारों को 15 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका दिया गया था, लेकिन कई उम्मीदवारों की गुजारिश के बाद रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ताजा अपडेट के अनुसार, क्लैट 2025 की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो अब 22 अक्टूबर तक ओपन रहेगी.

आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "CLAT 2025 ऑनलाइन आवेदन (यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए) जमा करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर, (मंगलवार) 2024 की रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है." यहां देखें ऑफिशियल नोटिस

CLAT 2025: योग्यता

CLAT 2025 UG प्रोग्राम (5 Year Integrated Law Degree): इसके लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10+2 या उसके समकक्ष पढ़ाई की हो. परीक्षा में कम से कम 45% या उसके ही बराबर ग्रेड हों. SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए कम से कम 40% या उसके ही बराबर ग्रेड हों. जिन उम्मीदवारों ने  मार्च/अप्रैल  में होने वाले क्वालिफाईंग एग्जाम के लिए आवेदन किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

CLAT 2025 PG प्रोग्राम (One Year LLM Degree): ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने LLB या उसके समकक्ष डिग्री ली हो. कम से कम 50% या उसके ही बराबर ग्रेड हो. SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए कम से कम 45% या उसके ही बराबर ग्रेड हो. जिन  उम्मीदवारों ने  मार्च/अप्रैल  में होने वाले क्वॉलिफाइंग एग्जाम के लिए आवेदन किया है वे भी आवेदन कर सकते हैं.

क्लैट 2025 का नोटिफिकेशन यहां देखें-

CLAT 2025 Exam Date: 1 दिसंबर को होगा एग्जाम

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) रविवार, 1 दिसंबर 2024 को ऑफलाइन (पेन और पेपर) मोड में आयोजित किया जाएगा. एंट्रेंस एग्जाम दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा. हालांकि PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को अतिरिक्त 40 मिनट (2:00-4:40 P.M.) का समय दिया जाएगा. आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-

CLAT 2025: आवेदन फीस

UG और PG लॉ कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे. दोनो प्रोग्रामों की फीस 4000 रुपये है, जबकि SC/ST/PWD/BPL आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में 500 रुपये (फीस 3500 रुपये) की छूट दी गई है. उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि एग्जाम से जुड़ी हर जानकारी से अपडेट रहने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के नियमित रूप से चेक करते रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement