CAT Admit Card 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2022 के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), बैंग्लोर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर कैट एडमिट कार्ड जारी किए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस टेस्ट के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड (IIMCAT Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
आईआईएम कैट एग्जाम कब होगा?
आईआईएम बैंग्लोर द्वारा मैनेजटमेंट एंट्रेंस एग्जाम यानी कैट 2022 एग्जाम 27 नवंबर 2022 को तीन शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. हर एक शिफ्ट 2 घंटे की होगी जिसके लिए देशभर के 150 शहरों में 400 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ध्यान रहे किसी भी उम्मीदवार को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे और बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
CAT 2022 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले आईआईएम बैंग्लोर की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर लॉग इन विंडो लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: कैट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: एग्जाम डे के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
कैट एग्जाम का पैटर्न
कैट एग्जाम में कुल 198 मार्क्स का होगा जिसके लिए 66 सवाल पूछे जाएंगे. एग्जाम में तीन सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे. VARC सेक्शन से 24 सवाल (72 मार्क्स), DILR सेक्शन से 20 सवाल (60 मार्क्स) और QA सेक्शन से 22 सवाल (66 मार्क्स) पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
CAT Admit Card 2022 Download Link Here