BHU PG Admission 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन पोर्टल 27 जून को शाम 7 बजे से लाइव हो गया है और आवेदन दर्ज करने की लास्ट डेट 16 जुलाई है. जो उम्मीदवार बीएचयू में पीजी कोर्सेज़ में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bhonline.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार NTA द्वारा आयोजित CUET PG 2023 में उपस्थित हुए हैं और विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए पात्र हैं, वे निर्धारित फीस का भुगतान करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को BHU के एडमिशन पोर्टल bhonline.in पर जाना होगा और 'पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम' पर क्लिक करना होगा. अब नये पेज पर 'रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें' लिंक पर क्लिक करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे आगे बढ़ने से पहले सभी जानकारियां चेक कर लें और पोर्टल पर उपलब्ध BHU PG 2023 नोटिस बुलेटिन को ध्यान से पढ़ लें.
उम्मीदवारों की सहायता के लिए, 'बीएचयू में पीजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें' नामक एक हेल्प फाइल bhonline.in पर डाल दी गई है. पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी उपलब्ध कराए गए हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जुलाई 2023 को रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें