scorecardresearch
 

AYUSH NEET UG Counselling 2022: आज जारी होंगे राउंड-1 के फाइनल रिजल्‍ट, यहां मिलेगा लिंक

AYUSH NEET UG Counselling 2022: प्रोविजनल रिजल्‍ट पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा आज सुबह 10 बजे खत्‍म हो गई है. अब एग्‍जाम के फाइनल रिजल्‍ट रिलीज़ किए जाएंगे. जिन उम्‍मीदवारों का नाम फाइनल रिजल्‍ट में होगा, उन्‍हें 25 नवंबर तक अपने अलॉटेड कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा.

Advertisement
X
Ayush NEET UG Counselling 2022
Ayush NEET UG Counselling 2022

AYUSH NEET UG Counselling 2022: लंबे इंतजार के बाद अब आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का रिजल्‍ट आज, 18 नवंबर, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जारी किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने राउंड-1 के लिए अपना रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे रिजल्‍ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने पहले ही राउंड-1 नीट यूजी काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं.

प्रोविजनल रिजल्‍ट पर आपत्ति दर्ज करने की सुविधा आज सुबह 10 बजे खत्‍म हो गई है. अब एग्‍जाम के फाइनल रिजल्‍ट रिलीज़ किए जाएंगे. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का फाइनल रिजल्‍ट 18 नवंबर को घोषित किया जाना है. जिन उम्‍मीदवारों का नाम फाइनल रिजल्‍ट में होगा, उन्‍हें 25 नवंबर तक अपने अलॉटेड कॉलेज को रिपोर्ट करना होगा.

NEET UG Counselling Round 1 Final Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्‍टेप 4: सब्मिट पर क्लिक करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा.
स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें और एक स्क्रीनशॉट ले लें.

शेड्यूल के अनुसार, राउंड-2 काउंसलिंग 01 दिसंबर, 2022 से शुरू होगी. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित करेगी, जिसमें मोप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी शामिल होंगे. किसी भी अन्‍य जानकारी के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखें.

Advertisement

रिजल्‍ट पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement