scorecardresearch
 

Allahabad University Admission 2022: BA, LLB के कट-ऑफ जारी, देखें काउंसलिंग की डेट

Allahabad University BA, LLB Admission 2022 @allduniv.ac.in: एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पात्र होने के लिए 603.17507 और उससे अधिक नंबरों की जरूरत होगी. कैटेगरी वाइस कट-ऑफ की डिटेल्‍स ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है.

Advertisement
X
Allahabad University Admission 2022
Allahabad University Admission 2022

Allahabad University BA, LLB Admission 2022 @allduniv.ac.in: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बीए एलएलबी एडमिशन कट ऑफ जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तावित बीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार कट-ऑफ स्‍कोर करना होगा. इन कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का प्रोसेस कल, 12 नवंबर 2022 से शुरू होगा. जो उम्मीदवार बीए एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे कल से आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर अपना रजिस्‍ट्रेशन करा सकेंगे.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अनारक्षित और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ स्‍कोर जारी कर दिए हैं. एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को पात्र होने के लिए 603.17507 और उससे अधिक नंबरों की जरूरत होगी.

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को 12 नवंबर (सुबह 9:30 बजे) से 13 नवंबर (सुबह 11:30 बजे) तक डॉक्‍यूमेंट्स का सेट अपलोड करना होगा. काउंसलिंग और अलॉटमेंट 13 नवंबर से 14 नवंबर शाम 5 बजे तक होगा. 

इलाहाबाद पीजी एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक डॉक्‍यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी जमा करनी होंगी. इन डॉक्‍यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा और सफल सत्यापन के बाद, उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया के आगे के दौर के लिए पात्र होंगे.

 

Advertisement
Advertisement