दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. शाम के वक्त तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. तेज हवाओं के साथ बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में दिन में भी अंधेरा कर दिया. राजधानी दिल्ली में कई जगह वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में जाम भी लग गया. हालात ये हैं कि गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं. वहीं बारिश से दिल्ली में फिर सर्दी बढ़ गई है. झमाझम बारिश के चलते कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से जाम लगने की भी खबर हैं.