दिल्ली की हवा में घुलता मिलता प्रदूषण लोगों की एक एक सांस पर पहरा लगा रहा है. इसी प्रदूषण के खिलाफ जन जागरुकता के लिए लंग केअर फाउंडेशन की टीम ने शनिवार को त्यागराज स्टेडियम में 5500 से ज्यादा बच्चों की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी लंग इमेज बना कर चीन और अबुधाबी का रिकॉर्ड तोड़ा दिया.