scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: श्मशान घाटों पर लगा अस्थियों का अंबार! देखें रिपोर्ट

VIDEO: श्मशान घाटों पर लगा अस्थियों का अंबार! देखें रिपोर्ट

साल 2020 में कोरोना वायरस ने दुनिया में बहुत कुछ बदल दिया है. कोरोना ने जीते जी लोगों को अंतहीन तकलीफें दी हैं. अब तो हाल ये है कि मौत के बाद भी कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा है. दिल्ली में दर्जनों लोगों का अस्थि विसर्जन सिर्फ कोरोना की वजह से नहीं हो पा रहा है. श्मशान घाट पर उनकी अस्थियां पोटलियों में बांधकर रखी गई है. ऐसे में एनजीओ शहीद भगत सिंह सेवा दल शवों को अंतिम संस्कार के लिए शमशान और कब्रिस्तान तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है. ये एनजीओ न सिर्फ शवों को ही पहुंचाने में मदद कर रही है. कोरोना वायरस के खिलाफ मुश्किल जंग को हर कोई पूरे हौसले के साथ लड़ रहा है. लेकिन जो Covid-19 मरीज इस जंग को लड़ते लड़ते जिंदगी से हार रहे हैं, उन्हें अंतिम विदाई देना भी घरवालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं. देखिए आजतक संवाददाता चिराग गोठी की ये रिपोर्ट.

Funeral rites of those succumbing to Covid-19 have been a topic of discussion in many countries including India. Apart from this the last rites and disposal of ashes after the body is cremated remain an uphill task in case of normal deaths too. How cremation grounds are running out of space in keeping the ashes of the dead and how NGOs are helping in this tough times, our correspondent Chirag Gothi will bring to you more details on this.

Advertisement
Advertisement