कोरोना ने दुनिया का कोई कोना नहीं छोड़ा. अलबत्ता कोरोना के चक्कर में ईरान को अपनी जेल में बंद करीब 70 हजार कैदियों को छोड़ना पड़ा. सिर्फ इस डर से कि कहीं जेल में कोरोना दाखिल हो गया तो कैदियों का क्या होगा? कोरोना के खतरे को देखते हुए ईरान ने अपनी जेलों में बंद करीब 70 हज़ार क़ैदियों को आज़ाद कर दिया. लेकिन ज़ाहिर है भारत में फिलहाल ये मुमकिन नहीं. ऐसे में तिहाड़ जेल ने कोरोना के ख़तरे के मद्देनज़र कुछ अलग ही तैयारी की है. क्या हैं तिहाड़ जेल में तैयारियां देखिए PCR में पूरी रिपोर्ट.