scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: बेरहम पुलिस बेबस फरियादी!

पीसीआर: बेरहम पुलिस बेबस फरियादी!

आज पीसीआर में हम आपको नोएडा पुलिस की दो तस्वीरें दिखाएंगे. एक तस्वीर तो नोएडा पुलिस की छवि चमकाने की है जिसे जानबूझकर नोएडा पुलिस के अधिकारी ही वायरल कर रहे हैं. हाल में ही नोएडा पुलिस की क्राइम ब्रांच की रेट लिस्ट वायरल होने के बाद हुई फजीहत और छीछालेदर को काबू में करने लगी नोएडा पुलिस के कप्तान अब आधी रात को ऑटो में सवार होकर चैकिंग पर निकलते हैं और फिर खुद को सुपर कॉप दिखाने के लिए अपने वीडियो को वायरल भी कर डालते हैं तो दूसरी ओर करीब 70 साल की एक बुजुर्ग महिला अपनी गुहार लेकर ग्रेटर नोएडा के एक थाने में जाती है तो वहां का थानेदार उस बुजुर्ग को धक्के मारकर थाने से बाहर निकाल देता है. उस बुजुर्ग के रोने की आवाज सुनकर कोई भी पिघल जाए लेकिन ये नोएडा पुलिस ज्यादती करने के मामले में इनका रिकॉर्ड पहले से ही खराब है. पूरी खबर जानने से पहले नजर डाल लेते हैं अब तक की हैडलांइस पर.

Advertisement
Advertisement