scorecardresearch
 

बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर एक्शन में CM योगी, प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के मामले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए है. उन्होंने घटना को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement
X
हत्या की जांच के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी
हत्या की जांच के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी

  • मंदिर परिसर में सो रहे साधुओं की हत्या
  • सीएम योगी ने प्रशासन से तलब की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के मामले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए है. उन्होंने घटना की निंदा करते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है. अनूपशहर कोतवाली के पगौना गांव में सोमवार रात दो साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

इस सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी, एसएसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत आख्या देने व दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं. इस मामले में एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या है पूरा मामला

Advertisement

अनूपशहर कोतवाली के पगोना गांव में एक शिव मंदिर है. मंदिर में रहने वाले 55 वर्षीय साधु जगनदास और 35 वर्षीय साधु सेवादास की सोमवार रात हत्या कर दी गई है. मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो साधुओं के लथपथ शव देखकर भड़क गए. देखते ही देखते मंदिर में भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने शक के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

चिमटा के लिए हत्या?

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने साधुओं के एक सामान (चिमटा) को छीन लिया था, जिसके बाद साधुओं ने उसे डांटा था. इससे नाराज होकर आरोपी ने दोनों साधुओं की हत्या कर दी. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement