scorecardresearch
 

दिल्लीः रेलवे कॉलोनी के एक मकान में मिले तीन जले हुए शव

दिल्ली की एक रेलवे कॉलोनी के एक मकान से तीन लोगों की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. तीनों लोग एक साथ कैसे जल गए, पुलिस इसी बात की तफ्तीश कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

दिल्ली की एक रेलवे कॉलोनी के एक मकान में तीन युवकों की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मकान एक रेलवे अधिकारी है, जिसका एक कमरा उसने किराए पर उठा रखा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला साउथ दिल्ली के सेवा नगर इलाके का है. जहां रेलवे कालोनी के एक मकान में संदीप नामक युवक अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था. उसका एक साथी गणेश उससे मिलने उनके घर आया था. लेकिन पूरी दो रात बीत जाने के बाद भी वो अपने घर वापस नहीं लौटा.

शुक्रवार की शाम गणेश की पत्नी दीपा अपने पति को खोजते हुए संदीप के कमरे पर पर पहुंची. तो कमरे दाखिल होते ही वो चीख पड़ी. दरअसल कमरे में तीन जली हुई लाशें पड़ी थीं. जिन्हें देखकर दीपा ने शोर मचाया. उसकी आवाज़ सुनकर लोग वहां जमा हो गए.

Advertisement

इस बारे में फौरन पुलिस को खबर की गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कमरे में पड़े तीनों युवकों के जले हुए शव कब्जे में ले लिए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि तीनों युवकों की पहचान संदीप, गौरव और गणेश के तौर पर हुई है. जिस कमरे में शव मिले हैं, वह कमरा संदीप को रेलवे के एक अधिकारी ने किराए पर दिया था. यह अधिकारी इसी इमारत की पहली मंजिल पर रहता है.

अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, जलने से ही तीनों लोगों की मौत हुई है. मगर वहां आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हुआ है.

एडीसीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक संदीप का एक दोस्त गणेश मंगलवार की शाम को दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में स्थित अपने घर से निकला था लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा. घरवालों के कॉल करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया था. तब उसकी पत्नी दीपा उसके बारे में पता करने के लिए संदीप के घर पहुंची थी.

पुलिस अधिकारी के अनुसार गणेश अक्सर संदीप के घर आता जाता था. संदीप यहां अपने परिवार के साथ कमरे में रहता था. लेकिन इन दिनों उसके अभिभावक अपनी बेटी के पास मध्य प्रदेश के जबलपुर गए हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि संदीप और गणेश नेपाल के रहने वाले थे. जबकि उनका दोस्त गौरव उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था. ये तीनों दोस्त अक्सर पार्टी करते थे. और साथ में शराब पीते थे. तीनों की मौत जलकर कैसे हुई अब पुलिस इसी सवार का जवाब तलाश कर रही है.

Advertisement
Advertisement