scorecardresearch
 

फरीदाबाद में पकड़ा-कानपुर में एनकाउंटर, विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा का ऐसे हुआ खात्मा

विकास दुबे के साथियों पर लगातार एक्शन हो रहा है. इसी एक्शन में विकास दुबे का साथी प्रभात कानपुर में ढेर हो गया, वो पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
विकास दुबे का साथी प्रभात
विकास दुबे का साथी प्रभात

  • विकास दुबे का साथी प्रभात ढेर
  • कानपुर में पुलिस की पकड़ से भाग रहा था

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के एक और खास साथी को ढेर कर दिया है. हरियाणा के फरीदाबाद से बुधवार को जिस प्रभात मिश्रा को पकड़ा गया था, वो कानपुर में पुलिस की गोली का शिकार हो गया. यूपी पुलिस के मुताबिक, कानपुर में वो गाड़ी से भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान एनकाउंटर में उसे गोली लगी.

कैसे मारा गया प्रभात मिश्रा?

दरअसल, विकास दुबे को उत्तर प्रदेश की हर जगह तलाश रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में छापेमारी की गई थी, वहां से विकास दुबे तो नहीं मिला था लेकिन उसके साथी मिले थे. इन्हीं में से एक प्रभात मिश्रा था, जो विकास दुबे का अहम साथी था.

फरीदाबाद में गिरफ्तारी के बाद उसे वापस कानपुर लाया जा रहा था. प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर के बारे में बताते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस टीम प्रभात को लेकर फरीदाबाद से आ रही थी. लेकिन रास्ते में गाड़ी पंक्चर हो गई.

Advertisement

इसी दौरान प्रभात ने चालाकी दिखाई और पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई और एनकाउंटर में प्रभात के पैर में गोली लगी. हालांकि, बाद में प्रभात की मौत हो गई.

विकास दुबे के दो और साथी ढेर, कानपुर में प्रभात तो इटावा में रणबीर का एनकाउंटर

विकास दुबे के कई साथी अबतक ढेर

आपको बता दें कि विकास दुबे की तलाश के बीच उसके कई साथी पुलिस के शिकंजे में आ गए हैं. कुछ का तो एनकाउंटर भी हो गया है. प्रभात मिश्रा के अलावा गुरुवार को ही एक एनकाउंटर में रणबीर शुक्ला भी मारा गया, जिसने कार लूटी थी.

इससे पहले विकास दुबे का बॉडीगार्ड रहा, अमर दुबे भी एनकाउंटर में मारा जा चुका है. अब तक पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें विकास दुबे के करीबी, रिश्तेदार शामिल हैं.

हालांकि, अभी तक विकास दुबे पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. पुलिस उसकी तलाश में नोएडा, फरीदाबाद से लेकर राजस्थान तक अलर्ट पर है.

Advertisement
Advertisement