हरियाणा के गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नहर में डूबने से एक छात्र की मौत हो गए. छात्र 11वीं कक्षा का छात्र था. हालांकि छात्र का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.
मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम के धनकोट इलाके का है. जहां 15 वर्षीय दिशांत अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था. हालांकि नहाते वक्त बच्चे की डूबने के कारण मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह साढ़े 9 बजे जानकारी मिली कि कुछ छात्र धनकोट नहर में नहाने के लिए आए थे. जिसमें 11वीं में पढ़ने वाले दिशांत की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस की मानें तो दिशांत का शव अभी बरामद नहीं किया जा सका है. दमकल विभाग की टीम शव को बरामद करने की कोशिशों में जुटी है.
पुलिस का कहना है कि मृतक फरुखनगर का रहने वाला है और अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ यहां नहाने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने बताया कि दिशांत सुबह अपने स्कूल के लिए निकला था लेकिन अपने दोस्तों के साथ नहर पर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके से मृतक के कपड़े और स्कूल बैग भी बरामद किया है.
बता दें कि धनकोट नहर में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी नहर में कई जानें गई हैं. हालांकि धनकोट गांव के लोगों ने इस नहर के आस-पास नहर में न नहाने को लेकर कई जगह बोर्ड भी लगाए हुए हैं. लेकिन इसके बावजूद गर्मी से निजात पाने के चक्कर में लोग यहां नहाने आते हैं और उनमें से कुछ लोग अनहोनी का शिकार हो जाते हैं.