जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में तैनात एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई. एलओसी के पास तैनात अधिकारी ने सीने में तेज दर्द की शिकायत अपने सहयोगियों से की. सेना ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. सैन्य अधिकारी का नाम मेजर राहुल सिंह है.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर राहुल सिंह नियंत्रण रेखा के पास तैनात थे. उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
’Jammu & Kashmir: Major Rahul Singh of Rashtriya Rifles deployed along Line of Control in Machhil Sector complained of severe chest pain during patrolling and succumbed to acute chest pain while undergoing medical treatment yesterday. pic.twitter.com/eWe5qBdmTm
— ANI (@ANI) May 28, 2019
सैन्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास गश्त के दौरान सिंह ने सीने में तेज दर्द की शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था, जहां उनकी तबीयत बिगड़ती गई और मौत हो गई.