scorecardresearch
 

दिल्लीः डिफेंस कॉलोनी में थाने से 50 मीटर की दूरी पर युवक की हत्या

श्याम साह नाम का शख्स डिफेंस कॉलोनी के रेस्टोरेंट में काम करता था. रात 2 बजे जब वह काम से वापस अपने घर जमरूदपुर लौट रहा था, तभी दो बदमाशों ने लूटपाट शुरू की और विरोध करने पर चाकू मार दिया.

Advertisement
X
मृतक श्याम साह (फोटो-अरविंद ओझा)
मृतक श्याम साह (फोटो-अरविंद ओझा)

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में शनिवार देर रात 2 बदमाशों ने काम से लौट रहे एक शख्स से लूटपाट का विरोध करने पर चाकू मार कर हत्या कर दी. वारदात डिफेंस कॉलोनी के बस स्टैंड पर हुई जो रिंग रोड से सटा हुआ है.

श्याम साह नाम का शख्स डिफेंस कॉलोनी के रेस्टोरेंट में काम करता था. रात 2 बजे जब वह काम से वापस अपने घर जमरूदपुर लौट रहा था, तभी दो बदमाशों ने लूटपाट शुरू की. श्याम ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया. लोगों ने श्याम को एम्स में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. मृतक बिहार का रहने वाला था.

Advertisement

श्याम साह के सीने में चाकू से हमला किया गया जब वह साइकिल से घर लौट रहा था. मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. मामले की पड़ताल के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है. जांच को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस की पेट्रोल बाइक ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. इनमें एक भोला नगर मुबारकपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा हुडको प्लेस सर्वेंट क्वाटर का रहने वाला है. मोबाइल छीनने के दौरान जिस चाकू से हमला किया गया उसे भी बरामद कर लिया गया है. हिरासत में लिए गए एक आरोपी के कपड़े पर खून के धब्बे भी मिले हैं.

पहली नजर में ऐसा लगता है कि चाकू के बल पर आरोपियों ने श्याम से मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन श्याम के विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया. इस हमले में श्याम बुरी तरह घायल हो गया जिसे छोड़कर अपराधी भाग निकले. पीड़ित एक रेस्टोरेंट में काम करता था और शनिवार रात वह साइकिल से घर लौट रहा था. मृतक बिहार का रहने वाला था.

Advertisement
Advertisement