scorecardresearch
 

कौन बनेगा मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर?

सितंबर में ही शीना मर्डर केस की जांच कर रहे पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को प्रमोट करके अहमद जावेद को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. तब राज्य सरकार ने इस पद को एडीजी से अपग्रेड कर डीजी रैंक का कर दिया था. अब देखना यह है कि इसे डाउनग्रेड किया जाएगा या नहीं.

Advertisement
X
मुंबई के पुलिस कमिश्नर के लिए तेज हुई रेस
मुंबई के पुलिस कमिश्नर के लिए तेज हुई रेस

मुंबई के पुलिस कमिश्नर अहमद जावेद को सऊदी अरब में भारत का राजदूत नियुक्त किए जाने के बाद उनकी जगह लेने के लिए पुलिस अफसरों के बीच रेस तेज हो गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र सरकार पुलिस कमिश्नर पद डीजी या एडीजी रैंक में से किसे देती है.

सितंबर में ही शीना मर्डर केस की जांच कर रहे पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया को प्रमोट करके अहमद जावेद को मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. तब राज्य सरकार ने इस पद को एडीजी से अपग्रेड कर डीजी रैंक का कर दिया था. अब देखना यह है कि इसे डाउनग्रेड किया जाएगा या नहीं.

चर्चा में हैं ये नाम

दत्ता डी पडसालगीकर
आईबी में तैनात 1982 बैच के IPS अफसर दत्ता डी पडसालगीकर के नाम की चर्चा है. इस समय उनका रैंक एडीजी का है. माना जा रहा है कि सरकार फिर मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद एडीजी स्तर का कर सकती है.

Advertisement

संजय बर्वे
यदि महाराष्ट्र सरकार मुंबई पुलिस कमिश्नर का पद एडीजी स्तर का करती है, तो इस रेस में 1987 बैच के IPS अफसर संजय बर्वे भी शामिल हो जाएंगे.

केके पाठक
IPS अफसर केके पाठक इस समय पुणे के पुलिस कमिश्नर हैं. उनके काम को देखते हुए उन्हें भी मुंबई का पुलिस कमिश्नर बनाया जा सकता है.

सुबोध जायसवाल
सुर्खियों में रहे तेलगी घोटाले की जांच करने वाले सुबोध जायसवाल भी मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद की रेस में हैं. फिलहाल वह देश से बाहर डेपुटेशन पर हैं.

मीरा बोरवणकर
यदि सरकार ने डीजी रैंक के आईपीएस को कमिश्नर बनाने का निर्णय लिया तो पहली महिला पुलिस आयुक्त के रूप में मीरा बोरवणकर या फिर एससी माथुर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. दोनों 1981 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.

 

Advertisement
Advertisement