scorecardresearch
 
Advertisement

मिमिक्री आर्टिस्ट का फेसबुक पर लाइव सुसाइड का ऐलान, देखें कैसे देवदूत बनी कानपुर पुलिस

मिमिक्री आर्टिस्ट का फेसबुक पर लाइव सुसाइड का ऐलान, देखें कैसे देवदूत बनी कानपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने आर्थिक तंगी में डिप्रैशन के शिकार एक मिमिक्री आर्टिस्ट को समय पर जाकर बचा लिया. मिमिक्री आर्टिस्ट कल रात बारह बजे फेसबुक पर लाइव सुसाइड का एलान किया था. मंगलवार देर रात कानपुर में मिमिक्री आर्टिस्ट अर्पित सैनी का ये पोस्ट जैसे ही सामने आया, सैनी के जानने वालों में हड़कंप मच गया. पोस्ट पर सबसे पहले अर्पित की मित्र पर नजर पड़ी. उसने तुरंत कानपुर पुलिस को सूचना दी और कलाकार की जान बचाने के मिशन में कानपुर की नौबस्ता थाना पुलिस जुट गई. देखें

On Tuesday night, Kanpur-based mimicry artist Arpit Saini posted a picture that said 'Watch the live telecast of my death at 12 o clock' on Facebook. The post triggered panic among his followers and friends on Facebook, one of whom alerted the police.

Advertisement
Advertisement