कभी कोई इंस्पेक्टर 30 लाख लेते पकड़ा गया तो कहीं एक महिला सब इंस्पेक्टर 10 लाख रिश्वत लेती पकड़ी गई. कहीं सीबीआई ने एक पुलिसवाले को 40 हजार लेते हुए पकड़ा तो कहीं दिल्ली में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पुलिसवाले पर छापा मारा. आखिर क्या हो गया है दिल्ली के पुलिसवालों को? क्यों रिश्वतखोरी के मामले में आ रहा है पुलिसवालों का नाम? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.