दिल्ली में जुर्म की इस घटना ने दहला कर रख दिया है. एक दामाद ने अपने ससुराल वालों को खाने में जहर मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी सास और साली की मौत हो गयी और पत्नी कोमा में चली गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपी वरूण ससुराल वालों से इसलिए खफा था कि उसे लगता था कि पत्नी का गर्भपात कराने में ससुराल वाले का हाथ है. वरुण को लगता था कि बच्चे के रूप में उसके पिता आने वाले हैं जिनकी कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी. देखें ये रिपोर्ट.