संदीप घोष से CBI की टीम आज भी पूछताछ कर रही है. शुक्रवार से शुरू हुआ पूछताछ का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी है. रविवार को सीबीआई ने 14 घंटे पूछताछ की थी. शनिवार को 12 घंटे सवाल-जवाब किया था. वहीं शुक्रवार को सुबह 10 बजे से रात के बाद अगली सुबह 3 बजे तक पूछताछ की थी.