शाइस्ता परवीन कहां है और किसके साथ है, ये सावल बना हुआ है. लेकिन इतना जरूर है कि वह अकेली इतने दिनों तक पुलिस की नजरों से नहीं बच सकती थी. अब एक खबर ये भी सामने आ रही है कि शाइस्ता परवीन की फरारी में सात वकील और अतीक के 20 गुर्गे लगातार उसकी मदद कर रहे हैं.