ओडिशा के भद्रक जिले में एक व्यापारी को गोली मारने और लूटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बदमाशों के हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें पहले भद्रक जिला अस्पताल और फिर कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घायल व्यापारी की पहचान विद्याधर पात्रा के रूप में हुई है. वो शनिवार रात अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया. बदमाशों ने उन्हें गोली मारी और उनका बैग लूटकर फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि विद्याधर पात्रा को पहले भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
पूर्वी रेंज के डीआईजी सत्यजीत नायक ने जानकारी दी कि इस घटना की जांच तेजी से की जा रही है. शुरुआती जांच में लूटपाट को मुख्य उद्देश्य माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावित एंगल्स पर भी जांच कर रही है.
घटना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा करने का काम कर रही है. पुलिस ने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि बदमाशों की पहचान और उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके.
प्रत्यक्षदर्शियों और आस-पास की दुकानों के मालिकों से पूछताछ भी जारी है. डीआईजी नायक ने बताया कि यह इलाका सीमा क्षेत्र में आता है, इसलिए बॉर्डर एरिया में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.