scorecardresearch
 

चंडीगढ़ : बुड़ैल जेल की दीवार के पास मिला डेटोनेटर, सेना की टीम कर रही जांच

चंडीगढ़ के बुड़ैल जेल प्रशासन ने सूचना देकर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया लिया है. दोनों टीमें अपनी तरीके से जांच कर रही है.

Advertisement
X
जेल की दीवार के पास मिला संदिग्ध बैग
जेल की दीवार के पास मिला संदिग्ध बैग

चंडीगढ़ की हाई सिक्योरिटी बुड़ैल जेल की दीवार के पास शनिवार शाम को एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बैग में विस्फोटक होने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल सूचना मिलते ही जेल प्रशासन ने आनन-फानन में आर्मी कैंट चंडी मंदिर से बम निरोध दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुला लिया गया है. दोनों टीमें अपनी तरीके से जांच कर रही है.

वहीं एसएसपी कुलदीप चहल ने आजतक से बताया कि प्राथमिक जांच में बैग से डेटोनेटर और कुछ जले हुए वायर मिले हैं. बहरहाल अभी जांच जारी है. पुलिस ने जहां बैग मिला है, वहां का पूरा इलाका प्रतिबंधित कर दिया है. एहतियात फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी बुला लिया गया है. मौके से संदिग्ध विस्फोटक की तस्वीरें सामने आई हैं.

मालूम हो कि इस जेल में कई हाईप्रोफाइल अपराधी और आतंकवादी कैद हैं. यहां की दीवार तोड़कर आतंकियों को बाहर निकालने की साजिश हो चुकी है.

संदिग्ध विस्फोटक की सामने आई तस्वीर

Advertisement
Advertisement