scorecardresearch
 

हैदराबाद: बंद पड़े घर में मिला 4–5 साल पुराना कंकाल, मोबाइल फोन में मिली 2015 में की गई 84 मिस्ड कॉल

हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट के पास एक बंद घर से 4–5 साल पुराना कंकाल मिला है. यह कंकाल एक अविवाहित शख्स आमिर खान का बताया जा रहा है. पुलिस को मौके से 2015 के मिस्ड कॉल्स वाला मोबाइल और विमुद्रीकृत नोट भी मिला है. मामले की जांच एसीपी किशन कुमार की निगरानी में की जा रही है.

Advertisement
X
बंद घर में मिले 5 साल पुराना कंकाल (Photo: Screengrab)
बंद घर में मिले 5 साल पुराना कंकाल (Photo: Screengrab)

हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट के पास शनिवार दोपहर 12 बजे एक बंद घर से मानव कंकाल मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है. यह घर पिछले 4 से 5 साल से बंद पड़ा था. जब एक बच्चे ने खेलते हुए उस घर में प्रवेश किया और तेज बदबू महसूस की, तो उसने आसपास के लोगों को बताया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही हबीबनगर पुलिस मौके पर पहुंची. इंस्पेक्टर, डिटेक्टिव इंस्पेक्टर और उनकी टीम ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू की. प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई कि वह मानव कंकाल है.

बंद पड़े घर में मिला मानव कंकाल

मृतक की पहचान आमिर खान के रूप में की गई है, जिनकी उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष बताई जा रही है. मृतक के भाई के अनुसार, आमिर खान अविवाहित थे और अकेले रहते थे. मौके से एक पुराना नोकिया मोबाइल फोन मिला है, जिसमें 2015 से 84 मिस्ड कॉल दर्ज हैं. इसके अलावा एक विमुद्रीकृत करेंसी नोट भी कंकाल के पास से मिला है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर एसीपी किशन कुमार के अनुसार, कंकाल काफी सड़ चुका था और छूने पर टूटने लगा था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कई साल पहले हुई होगी. कंकाल को पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की मृत्यु उसके एकांत जीवन के चलते अनजान बनी रही. मामले की विस्तृत जांच एसीपी आसिफनगर किशन कुमार की निगरानी में जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement