हरियाणा में सोनीपत पुलिस द्वारा पकड़े गए खालिस्तानी आतंकवादियों को आज कोर्ट में पेश किया गया. चारों आतंकियों को एसीजेएम प्रिया गुप्ता की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. गिरफ्तार आतंकवादियों ने खुलासा किया कि उनके निशाने पर मोहाली का एक नेता था. इस खुलासे के बाद शिवसेना हिंदू के नेता निशांत शर्मा ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी.
निशांत शर्मा ने दर्ज कराई शिकायत
निशांत शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनको आए दिन जान से मारने की धमकियों वाले फोन आते रहते हैं, पर बीते 2 दिनों से मेरे मोबाइल नंबर 99151##### पर whatsapp एंव नॉर्मल कॉल्स जिनके नंबर +1306#####, +5044, +130-6#####, + 186#####, +1 (718)-#####, +1 (306) 414-#####, +1 (601) 503#####, + (289) 804-#####, + 1 306 99#####, + 1518692-#####, +1 (718) 255-9###, +301, +614019्####, + 1 (201) -3##### के अलावा कई दर्जनों और फोन आये हैं.
फोन पर कहते हैं- तुझे और तेरे साथी को ग्रेनेड से उड़ा देंगे
निशांत शर्मा के अनुसार- फोन करने वाले अपने आप को बब्बर खालसा खालिस्तान लिबरेशन फोर्स एवं भिंडरवाला टाइगर फोर्स के आतंकी बताते हैं और सरेआम कह रहे हैं कि निशांत शर्मा तुझे व तेरे साथी एडवोकेट केतन शर्मा को हम छोड़ेंगे नहीं. फोन करने वाले के एक साथी ने कहा कि वह भिंडरावाला टाइगर फोर्स का जर्मनी का हेड है. उसने कहा- निशांत शर्मा तू और तेरे साथी फिकर ना करें, हम तुम्हें गोली से नहीं मारेंगे तेरे गनमैन समेत तुझे हैंड ग्रेनेड से उड़ा देंगे.
आतंकियों के कब्जे से एके-47, तीन विदेशी पिस्तौल बरामद
पंजाब पुलिस ने सोनीपत पुलिस को इनपुट दी थी कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग आस्ट्रेलिया और कनाडा बेस आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं. यह आतंकवादी पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलिंग करना चाहते हैं. पकड़े जाने का बाद इनके कब्जे से एक एके-47, तीन विदेशी पिस्तौल बरामद की गई हैं. इसके अलावा उनके पास से भारी मात्रा में कारतूस भी मिला है. इन आतंकियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 8 दिसंबर को पंजाब के रोपण में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की हत्या की थी. इनको कनाडा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से फंडिंग हो रही थी. इन आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह मोहाली में एक हिंदूवादी नेता का कत्ल करना चाह रहे थे और टारगेट किलिंग की तैयारी की जा रही थी.
सोशल मीडिया के जरिए आकाओं से करते थे बात
यह चारों युवक सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के आकाओं से बात करते थे. सोशल मीडिया के जरिए ही यह पंजाब से हथियार लेते थे और वहीं पर वारदातों को अंजाम दे देते थे. इनके बैंक अकाउंट में विदेशों से कई लाख रुपए भी भेजे गए हैं.