scorecardresearch
 

गुमशुदा की लाश का पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार, पीड़ित परिवार को बताया तक नहीं

Uttarakhand: रुड़की में हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने गुमशुदा युवक का उसकी परिवार के मर्जी बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. जब परिवार गुमशुदा को ढूंढता हुआ अस्पताल पहुंचा, तो सच्चाई जानकर उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement
X
मृतक का फाइल फोटो, मामले की जानकारी देती उसकी पत्नी.
मृतक का फाइल फोटो, मामले की जानकारी देती उसकी पत्नी.

उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की (Roorkee) में हैरान कर देने वाला मामला हुआ है. यहां पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने गुमशुदा युवक का उसकी परिवार के मर्जी बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. जब परिवार गुमशुदा को ढूंढता हुआ अस्पताल पहुंचा, तो सच्चाई जान उन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई.

जानकारी के अनुसार, रामनगर इलाके की रहने वाली महिला ने गंगनहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने 20 अक्टूबर 2022 से अपने पति के गुमशुदा होने की बात कही थी.

महिला ने कहा कि 20 अक्टूबर को शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने 26 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की. उस दिन के बाद से मैं अपने पति के बारे में जानकारी लेने के लिए लगातार थाने के चक्कर काट रही थी. मगर, पुलिस हर बार तलाश किए जाने की बात कहकर टरका देती थी.

महिला ने आगे बताया, "29 अक्टूबर को किसी के जरिए मेरे पति से मिलता-जुलते अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली. शव रुड़की जिला अस्पताल में था. मैं अपने परिवार के लोगों के साथ पति की फोटो लेकर वहां पहुंची. वहां जाकर पति का फोटो दिखाया.''

महिला के पैरों तले खिसक गई जमीन

पीड़ित महिला ने कहा कि फोटो दिखाने पर अस्पताल में तैनात कर्मचारी पति को पहचान गए. उन्होंने बताया इनका शव 21 अक्टूबर को मिला था. उस दिन ही पोस्टमार्टम कर शव पुलिस को सौंप दिया गया था. फिर 22 अक्टूबर को इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement

महिला की मांग- लापरवाहों के खिलाफ हो एक्शन

आखिरी बार अपने पति का चेहरा तक नहीं देख पाने वाली पीड़िता ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है. इसके लिए पीड़िता ने तहसील दिवस में प्रार्थन पत्र दिया है.

आवेदन में महिला ने यह भी कहा कि किसकी अनुमति से पुलिस ने मेरे पति का अंतिम संस्कार किया है. हम तो लगातार पुलिस के संपर्क में थे. मामले में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कार्यवाही करते हुए कहा कि जो व्यक्ति दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement