scorecardresearch
 

अस्पताल के जेल वार्ड से टॉयलेट की खिड़की तोड़कर भागा हत्या का आरोपी, तलाश जारी 

मुकेश सल्लाम को जादू टोने के शक में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मुकेश को खून की कमी के चलते जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मौका पाकर वह टॉयलेट की खिड़की का शीशा तोड़कर भाग निकला. पुलिस की टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही हैं.

Advertisement
X
हत्या के आरोपी के भागने की जानकारी देता आरक्षक राजेंद्र मेश्राम.
हत्या के आरोपी के भागने की जानकारी देता आरक्षक राजेंद्र मेश्राम.

मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिला अस्पताल के जेल वार्ड से टॉयलेट की खिड़की तोड़कर हत्या का आरोपी फरार हो गया है. उसे इलाज के लिए यहां लाया गया था. आरोपी ने टॉयलेट जाने का बहाना किया और खिड़की का कांच तोड़कर वहां से फरार हो गया है. 

पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है. बताया रहा है कि पायली गांव के रहने वाले मुकेश सल्लाम को जादू टोने के शक में हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसके साथ पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. 

यह सभी जिला जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद हैं. मुकेश को खून की कमी के चलते जिला अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया था. वह 4 दिसंबर रविवार शाम को शाम करीब साढ़े सात बजे शौचालय की खिड़की को तोड़कर फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं. 

अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई पुलिस 

आरक्षक राजेंद्र मेश्राम ने बताया कि मुकेश सल्लाम को यहां से हथकड़ी खोलकर शौचालय के लिए ले गए थे. हम लोग साइड में थे. वो 5 मिनट वहां बैठा. उसके बाद उसका भाई आया, उसको टॉयलेट के पास बैठने का बोला. फिर काफी देर होने पर मैंने टॉयलेट में देखा, तो पता चला कि वह खिड़की का कांच तोड़कर भाग गया है. उसके बाद सभी गार्ड को सूचना दी गई और साथ ही बाहर उसकी तलाश की जाने लगी. 

Advertisement

अभी तक आरोपी को दोबारा गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. ड्यूटी पर उस समय मुंशी मदनलाल, आरक्षक राजेंद्र प्रसाद सिरसाम, आरक्षक राहुल चौधरी, जेल आरक्षण प्रदीप सुनारे और सत्यप्रकाश मौजूद थे. 
 

Advertisement
Advertisement