ओडिशा में पुलिस ने नकली नोटों के एक रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह रैकेट न केवल ओडिशा बल्कि आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में भी सक्रिय था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के आनंद बाजार में शनिवार को स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को नकली नोटों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी के पास से 7,100 मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए थे.
इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संबित कुमार माझी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने रैकेट के मास्टरमाइंड का खुलासा किया, जिसे बाद में जाजपुर जिले के दशरथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
डीएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड पहले भी आंध्र प्रदेश में नकली नोटों के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उसके घर की तलाशी लेने पर 2 लाख 72 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए गए.
पुलिस के अनुसार, आरोपी एक अत्यंत संगठित नेटवर्क के जरिए नकली नोटों का निर्माण और वितरण करता था. उसने नकली नोट बनाने के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग किया. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वह 1 लाख के नकली नोट मात्र 20,000 असली नोट लेकर बेचता था. यह व्यक्ति बालासोर जिले में दर्ज एक पुराने मामले में भी वांछित था.
पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह रैकेट देशभर में नकली मुद्रा की आपूर्ति से जुड़ा हो सकता है.