मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स को पालतू कुत्ते का भौंकना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने एक महिला की हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी 35 वर्षीय शख्स रास्ते से गुजर रहा था कि महिला के घर के पास मौजूद कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया. इसे लेकर महिला और शख्स की बीच बहस होने लगी. इसके बाद गुस्से में आरोपी ने कथित तौर पर महिला की हत्या कर दी.
घटना शनिवार रात मूसाखेड़ी इलाके में हुई जब शांति नगर निवासी आरोपी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था.आजादनगर पुलिस थाना प्रभारी नीरज मेधा ने कहा कि रात करीब 10.30 बजे, जब वह एक सामुदायिक हॉल के पास पहुंचा था तो एक कुत्ते ने उस पर लगातार भौंकना शुरू कर दिया जिस वजह से वह आगे नहीं जा पा रहा था. इसके बाद वह चिल्लाने लगा.
कुत्ते को लेकर हुई थी बहस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 65 वर्षीय महिला, जिसके पास कुत्ता था, अपने घर से बाहर निकली. इसके बाद आरोपी और महिला के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान आरोपी ने कथित तौर पर महिला के पेट में लात मारी और वह सड़क पर गिर गई. अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग तुरंत महिला को नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.
आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.