scorecardresearch
 

दो शहर, दो प्रेमी और दो कत्ल... ओडिशा में सामने आई हत्या की दो खौफनाक कहानियां

ओडिशा में दो अलग-अलग शहरों से हत्या की दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. दोनों मामलों में प्यार का रिश्ता एक खौफनाक मोड़ पर जाकर खत्म हो गया. एक मामले में युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, तो दूसरे में एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त को मार डाला.

Advertisement
X
ओडिशा में दो शहरों से हत्या की दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई.
ओडिशा में दो शहरों से हत्या की दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई.

ओडिशा में दो अलग-अलग शहरों से हत्या की दो दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. दोनों मामलों में प्यार का रिश्ता एक खौफनाक मोड़ पर जाकर खत्म हो गया. एक मामले में युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, तो दूसरे में एक युवक ने अपने बचपन के दोस्त को मार डाला, क्योंकि वो उसकी प्रेमिका से मोहब्बत करने लगा था. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.वह खुद प्यार करता था.

प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने थाने में किया सरेंडर

पहली घटना ओडिशा के बरहामपुर शहर की है. यहां मंगलवार को एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अस्पताल जाकर पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद सीधा थाने जाकर सरेंडर कर दिया. ये वारदात न्यू बस स्टैंड इलाके के एक लॉज में हुई. पुलिस के अनुसार, अभय कुमार मोहराना लांजीपल्ली इलाके का रहने वाला है. वो सुबह 11:30 बजे लॉज पहुंचा.

इसके पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी प्रेमिका प्रिया कुमारी मोहराना भी पहुंची. दोनों ने एक साथ कुछ घंटे समय बिताया. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे अभय ने अचानक प्रिया पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद अभय अपने हाथ में आई चोट का इलाज कराने अस्पताल पहुंचा. इलाज के बाद वह सीधे गोसानिनुआगांव पुलिस स्टेशन जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Advertisement

बरहामपुर के एसपी सरवण विवेक एम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ये कपल पहले भी तीन बार उसी लॉज में मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

प्रेमिका के लिए दोस्त की हत्या, कुएं में फेंक दिया शव

दूसरी घटना ओडिशा के बोलनगीर जिले की है. यहां एक प्रेम त्रिकोण के बीच हत्या की वारदात सामने आई है. जिले के कांटाबांजी इलाके के डुमरचुआन गांव निवासी कुंजा माझी की हत्या उसके बचपन के दोस्त सत्य नाग ने कर दी. इस काम में सत्य की मदद उसके एक और साथी शंकर घरसेल ने की. पुलिस जांच में सामने आया है कि सत्य अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए कुंजा के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता था. 

कुछ समय बाद उसे शक हुआ कि कुंजा भी छुपकर उसकी प्रेमिका से बात कर रहा है. शक गहराया, तो उसने दोस्त को चेतावनी दी. लेकिन कुंजा नहीं माना. इसके बाद 20 जून की रात सत्य ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. वह कुंजा को एक सुनसान इलाके में बुलाया. वहां उसने और शंकर ने मिलकर कुंजा पर लोहे की रॉड से कई वार किए और उसकी हत्या कर दी. शव को बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया.

Advertisement

29 जून को कुछ ग्रामीणों ने कुएं में शव को देखा. पुलिस को सूचना दी. शव को बाहर निकाला गया. पहले से दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर पहचान की गई. बोलनगीर के अतिरिक्त एसपी आलोक जेना ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कुंजा का मोबाइल, हत्या में इस्तेमाल रॉड और घटनास्थल से कई सबूत बरामद किए गए हैं. प्रेमिका को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement