scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: एटा में ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर शख्स के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कासगंज में ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है. शनिवार को कासगंज थाने में आरोपी विक्की खान (साहिल खान) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कासगंज में ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है. शनिवार को कासगंज थाने में आरोपी विक्की खान (साहिल खान) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराएं लगाई गई हैं.

इस मामले में एक सब-इंस्पेक्टर करमवीर सिंह ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है, "10 मई को मैं गश्त पर था. उसी समय फेसबुक पर विक्की खान (साहिल खान) के अकाउंट से भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी."

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी पोस्ट में भाजपा के खिलाफ भी टिप्पणी की थी. इसके वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा है. राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की गई है. पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस और साइबर सेल ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट और तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार होगा.

इससे पहले संभल जिले में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर देश विरोधी पोस्ट शेयर किया था. उसने लिखा था कि चाहे जो हो जाए सपोर्ट तो पाकिस्तान को ही करेंगे. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा करके पुलिस जांच की जा रही है.

Advertisement

संभल जिले के बहजोई थाना इलाके में मोहम्मद रियाज नामक युवक के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटस लगाते हुए पाकिस्तान के समर्थन वाली पोस्ट शेयर किया था. इसमें रियाज ने लिखा था, ''चाहे जो हो जाए सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को करेंगे.'' इस पोस्ट के साथ उसने पाकिस्तान का झंडा भी लगाया गया था.

एसपी केके बिश्नोई के संज्ञान में मामला आते ही सीओ आलोक सिद्धू को कार्यवाही के निर्देश दिए गए. इसके बाद पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने अकाउंट को ट्रेस करके युवक के बारे में जानकारी जुटाई तो आरोपी युवक बहजोई थाना इलाके के मोहल्ला कुरैशियान का निवासी निकला. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार लिया.

आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया. खुफिया विभाग की टीमों के द्वारा उससे पूछताछ की गई. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी के दौरान एक ऐसी पोस्ट सामने आई जिसमें मोहम्मद रियाज नाम के युवक के द्वारा एक पोस्ट सोशल मीडिया अकाउंट पर की गई थी.

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रियाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस तरह के मामले में भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने कहा है कि सोशल एवं अन्य मीडिया प्लेटफार्म्स पर अवांछनीय तत्वों द्वारा देश विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी नजर रखी जाए. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement