scorecardresearch
 

'आंख बंद करो, 10 कदम चलो, ठीक हो जाएगी बीमारी...' हिप्नोटाइज करने वाले गिरफ्तार

शाहदरा पुलिस ने हिप्नोटाइज़ और काल जादू के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनो आरोपी ने बताया कि वो बुजुर्ग और बीमार लोगों को टारगेट करते थे. उन्हें काले जादू के नाम पर धोखा देते थे और जेवरात लेकर फरार हो जाते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली की शाहदरा पुलिस ने हिप्नोटाइज और काले जादू के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए ठगों की पहचान नईम और हन्नान के रूप में हुई है. हन्नान सीलमपुर का रहने वाला है, जबकि नईम उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से ठगी कर लुटे गए जेवरात भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक 22 जून को शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव थाने में एक महिला ने शिकायत की थी. वो अपने इलाज के लिए हॉस्पिटल गई थी. दवा के लिए एक फार्मेसी के बाहर खड़ी थी. तभी एक शख्स आया और उसने उसकी बीमारी के बारे में पूछा. उसके कान में धीरे कुछ फुसफुसाया. तभी उसका दूसरा साथी भी वहां आकर उसने कहा कि आंख बंद करो और सूर्य की तरफ 10 कदम चलो. इसके बाद दोनो ने उसे अपनी बातों में फंसा कर कान से सोने के झुमके लेकर फरार हो गया. इस शिकायत पर जीटीबी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी.

दिल्ली पुलिस ने दोनो आरोपी की तलाश के दौरान हॉस्पिटल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मुखबिरों से पूछताछ की गई. एक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नज़र आने के बाद पुलिस ने पीड़िता को वो फुटेज दिखाई जिसके बाद उसने दोनो की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने दोनो की तलाश शुरू कर दी. तभी पुलिस को मुखबिरों से जानकारी मिली कि दोनों में से एक आरोपी हॉस्पिटल के पास घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इसे पकड़ लिया. उसका नाम नईम था. नईम से पूछताछ के बाद पुलिस ने हन्नान को भी गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस से पूछताछ में दोनो आरोपी ने बताया कि वो बुजुर्ग और बीमार लोगों को टारगेट करते थे. उन्हें काले जादू के नाम पर धोखा देते थे और जेवरात लेकर फरार हो जाते थे. पूछताछ में दोनो ने इस तरह से 7 मामलों में शामिल होने की बात मानी है.

 

Advertisement
Advertisement