दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की ने अपने भाई और पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. ये मामला तब सामने आया जब लड़की ने अपने स्कूल के टीचर्स और प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी. लड़की के बारे में जानकर स्कूल टीचर और प्रिंसिपल हैरान रह गए और आनन फानन में उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.
छात्रा ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को बताया कि उसके पिता और उसके भाई ने उसका यौन उत्पीड़न किया है. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पीड़िता से करीब चार घंटे तक पूछताछ के बाद खेड़की दौला पुलिस थाने में पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी."
13 साल की बच्ची से बलात्कार और उत्पीड़न
घरों के भीतर ही यौन उत्पीड़न के अपराध आम होते जा रहे हैं. इसी माह की शुरुआत में मुंबई की एक विशेष अदालत ने अपनी 13 साल की बच्ची को दो साल तक बांधकर रखने, मारने-पीटने और बलात्कार करने के आरोप में पिता को 17 साल की कैद की सजा सुनाई है.
कोर्ट ने कहा कि अपराध गंभीर था क्योंकि आरोपी नाबालिग का संरक्षक और अभिभावक था, लेकिन उसने इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम दिया. 53 वर्षीय व्यक्ति ने कोर्ट में गुहार लगाई कि उसके पास पत्नी और चार बच्चों के देखभाल की जिम्मेदारी है. इस पर कोर्ट ने कहा कि ये तर्क हालात नहीं बदल सकते. क्योंकि आरोपी द्वारा किया गया अपराध न तो दबाव में था और न ही नाबालिग पीड़िता की ओर से उकसावे पर था.